प्रयागराज/पटना :शनिवार को लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं. बेटे चिराग ने पूरे परिवार के साथ संगम में विधि-विधान के साथ अस्थियां विसर्जित की. पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. 8 अक्टूबर को उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली थी.
बेटे चिराग ने कहा कि हम लोगों ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम अपने घर से ही शुरु किया और बिहार के हर जिले में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम हुआ. परिवार की मान्यता थी कि संगम में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया जाए. इसलिए हम संगम में अस्थियां विसर्जित करने आए हैं. इसके पहले चाचा के निधन पर भी हम लोग संगम में अस्थियां विसर्जित करने आ चुके हैं.