पटना: एनडीए गठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ अपनी सरकार बना ली है. आज राजभवन में नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के सीएम बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने उनपर सीधा प्रहार किया है. नागमणि ने कहा कि नीतीश को कभी पीएम नहीं बनने दूंगा.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने पर बोलीं राबड़ी देवी- 'मेरी बहू बहुत भाग्यशाली है'
नीतीश और लालू ने बिहार को रसातल में पहुंचाया: नागमणि ने कहा कि लालू और नीतीश ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट है. नागमणि ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के शासन के वक्त जो होता था, उससे अब अपर कास्ट के लोग संभल जाएं.