ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का नीतीश पर निशाना, कहा- 'नीतीश को कभी नहीं बनने दूंगा पीएम' - Nagmani Attack on Nitish Kumar

एनडीए गठबंधन से निकलकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Nagmani Attack on Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू ने मिलकर प्रदेश को रसातल में मिला दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 6:59 PM IST

पटना: एनडीए गठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ अपनी सरकार बना ली है. आज राजभवन में नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के सीएम बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने उनपर सीधा प्रहार किया है. नागमणि ने कहा कि नीतीश को कभी पीएम नहीं बनने दूंगा.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने पर बोलीं राबड़ी देवी- 'मेरी बहू बहुत भाग्यशाली है'

नीतीश और लालू ने बिहार को रसातल में पहुंचाया: नागमणि ने कहा कि लालू और नीतीश ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट है. नागमणि ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के शासन के वक्त जो होता था, उससे अब अपर कास्ट के लोग संभल जाएं.

नागमणि का नीतीश पर हमला:नागमणि ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा जान गया है कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं. अपने स्वार्थ के लिए नीतीश कुमार पलटी मार रहे हैं. नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनने के लिए बीजेपी से गुहार लगा रहे थे. बीजेपी में एक से बढ़कर एक काबिल नेता हैं, जो आदमी सुबह बीजेपी शाम को आरजेडी करते रहता हो, उसे कोई राष्ट्रपति नहीं बना सकता था.

"आज का दिन बिहार के लिए काला दिन है. क्योंकि इन 15 सालों में इन दोनों ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है. इन दोनों की जोड़ी के रहने से बिहार का सर्वनाश निश्चित है. इनके चमचे बोल रहे हैं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन मैं दावा कर रहा हूं कि मैं इनको सात जन्म में भी पीएम नहीं बनने दूंगा."-नागमणि, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का खुलासा- 'नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे, नहीं बने तो NDA से नाता तोड़ा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details