पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि शोषित इंकलाब पार्टी के बैनर तले बुधवार को जगदेव पथ पर स्थित जगदीश स्मृति के नीचे अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर घंटों धरने पर बैठे (Protest In Patna) रहें. जगदेव प्रसाद के पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के साथ सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक भी धरने पर मौजूद रहें. नागमणि ने कहा कि शोषित इंकलाब पार्टी में सोच और नए मुद्दों को लेकर प्रदेश में काम करेगी. यह पार्टी शहीद जगदेव प्रसाद और बाबा साहब अंबेडकर की नीति और सिद्धांत पर चलेगी.
यह भी पढ़ें:पटना: संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन, 8 सूत्री मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
पूर्व मंत्री ने किया तीन सूत्रीय मांग:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने 3 सूत्री मांग की है. उनकी पहला मांग है कि देश में आबादी के हिसाब से आरक्षण की नीति लागू की जाए. उन्होंने कहा कि देश में दस प्रतिशत सवर्णों को लिए 10% का आरक्षण दिया गया है, जबकि 52 फीसदी ओबीसी को 27% आरक्षण मिला हुआ है. उनकी दूसरी मांग है कि देश में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए, क्योंकि दलितों और अति पिछड़ों के जैसे देश में मुसलमानों की भी स्थिति है. मुसलमानों की स्थिति सुधारने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए यह जरूरी है.