बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sharad Yadav Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

बिहार से इस समय बड़ी खबर आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का निधन हो गया है. राजनीतिक गठजोड़ के माहिर खिलाड़ी शरद यादव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक गुरु माना जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

sharad Etv Bharat
sharad Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 11:13 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 7:59 AM IST

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का निधन हो गया है. उनके सहयोगियों ने बताया कि वह गुरुवार की रात अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गए और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यादव लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और नियमित रूप से 'डायलिसिस' करवाते थे. शरद यादव जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने बिहार के मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया. दो बार मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद चुने गए. एक बार उत्तर प्रदेश के बदायूं से लोकसभा के लिए चुने गए.

ये भी पढ़ें- ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त प्रोफेसर रहमान राही का निधन

नीतीश के राजनीतिक गुरु रहे हैं शरद यादव: शरद यादव भारत के पहले ऐसे राजनेता रहे हैं जो तीन राज्यों से लोकसभा के लिए चुने गए. शरद यादव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक थे वेकिन उनकी पार्टी द्वारा गठबंधन से सम्बन्ध विच्छेद कर लेने के कारण उन्होंने संयोजक पद से त्याग पत्र दे दिया. राजनीतिक गठजोड़ के माहिर खिलाड़ी शरद यादव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक गुरु माना जाता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन शोक जताया साथ ही परिवार के प्रति अपनी संवेदन प्रकट की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शरद यादव के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में सांसद और मंत्री के रूप में जनता की सेवा की. वे लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं.

सीएम नीतीश ने किया शरद यादव को याद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि उनसे मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से मर्माहत हूं. वो एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि: शरद यादव के निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने शरद यादव के निधन को समाजवादियों के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्हें अभिभावक बताते हुए अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Jan 13, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details