पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का निधन हो गया है. उनके सहयोगियों ने बताया कि वह गुरुवार की रात अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गए और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यादव लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और नियमित रूप से 'डायलिसिस' करवाते थे. शरद यादव जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने बिहार के मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया. दो बार मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद चुने गए. एक बार उत्तर प्रदेश के बदायूं से लोकसभा के लिए चुने गए.
ये भी पढ़ें- ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त प्रोफेसर रहमान राही का निधन
नीतीश के राजनीतिक गुरु रहे हैं शरद यादव: शरद यादव भारत के पहले ऐसे राजनेता रहे हैं जो तीन राज्यों से लोकसभा के लिए चुने गए. शरद यादव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक थे वेकिन उनकी पार्टी द्वारा गठबंधन से सम्बन्ध विच्छेद कर लेने के कारण उन्होंने संयोजक पद से त्याग पत्र दे दिया. राजनीतिक गठजोड़ के माहिर खिलाड़ी शरद यादव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक गुरु माना जाता है.