बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: तमिलनाडु के पूर्व DGP राजद में शामिल..कहा- 'RJD ए टू जेड की पार्टी' - RJD meeting program in Patna

पटना में राजद मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने तेजस्वी के सामने राजद की सदस्यता ग्रहण (Former Tamil Nadu DGP Karuna Sagar joined RJD ) की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. यहां सभी को सम्मान मिलता है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 7:19 PM IST

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर राजद में शामिल

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में रविवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर (Former Tamil Nadu DGP Karuna Sagar) ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई राजद के नेता मौजूद रहे. मिलन समारोह में बोलते हुए पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए तेजस्वी जी लगातार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: तमिलनाडु के पूर्व DGP करुणा सागर थामेंगे 'लालटेन', आज ग्रहण करेंगे RJD की सदस्यता

राजद ए टू जेड की पार्टी: करुणा सागर ने कहा कि लालू यादव शुरू से सामाजिक न्याय के पुरोधा रहे हैं. राजद ए टू जेड की पार्टी है और सभी जाति धर्म के लोगों का यहां सम्मान होता है. यही सोचकर हम राजद में आए हैं. देश में तानाशाह सरकार चल रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. आम जन मंहगाई से परेशान है. इसको लेकर विपक्षी एकता जो पूरे देश के हो रही है. उसको आगे बढ़ाना है. पार्टी को मजबूत करना है पार्टी जो आदेश देगी उसपर अमल करूंगा.

"लालू यादव शुरू से सामाजिक न्याय के पुरोधा रहे हैं. राजद ए टू जेड की पार्टी है और सभी जाति धर्म के लोगों का यहां सम्मान होता है. यही सोचकर हम राजद में आए हैं. देश में तानाशाह सरकार चल रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. आम जन मंहगाई से परेशान है. इसको लेकर विपक्षी एकता जो पूरे देश के हो रही है. उसको आगे बढ़ाना है"-करुण सागर, पूर्व डीजीपी, तमिलनाडु

राजद में आएं, मिलेगा सम्मान: मिलन समारोह में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग राजनीति करना चाहते हैं. चाहे वह किसी समाज का हो वो राजद में आए. राजद ए टू जेड की पार्टी है. सभी को सम्मान मिलेगा कहीं कोई दिक्कत नहीं है. आज करुणा सागर जी हमारे पार्टी में आए हैं. इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी. मिलन समारोह के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार आप भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र में बैठी सरकार मंहगाई के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलती है. युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर चुप्पी साधी है.

हमारा काम है सवाल करना:तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो विपक्ष में हैं. हमारा काम है सवाल पूछना, हम तो सवाल पूछेंगे. लेकिन सत्ता पक्ष के लोग, विपक्ष के जो नेता सवाल पूछते हैं, उसे ईडी और सीबीआई के माध्यम से परेशान कर रही है. ऐसा पूरा देश में हो रहा है जो कि कहीं से उचित नहीं है. वो कुछ भी कर ले सवाल तो हम पूछेंगे ही.

"जो लोग राजनीति करना चाहते हैं. चाहे वह किसी समाज का हो वो राजद में आए. राजद ए टू जेड की पार्टी है. सभी को सम्मान मिलेगा कहीं कोई दिक्कत नहीं है. आज करुणा सागर जी हमारे पार्टी में आए हैं. इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी. हमारा काम है सवाल पूछना, हम तो सवाल पूछेंगे. लेकिन सत्ता पक्ष के लोग, विपक्ष के जो नेता सवाल पूछते हैं, उसे ईडी और सीबीआई के माध्यम से परेशान कर रही है"-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details