बाढ़/पटनाःजिल के बाढ़ अनुमंल में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व सरपंच के चचेरे भाई को दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृतक के शरीर पर तीन गोलियां दागी. हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है.
पूर्व सरपंच के भाई की हत्या के बाद मचा कोहराम घटना स्थल पर ही तोड़ा दम
बाढ़ में बेखौफ अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने एक पूर्व सरपंच के चचेरे भाई को अपना निशाना बनाया. मृतक का नाम बबलू कुमार है. मृतक ऑटो चालक था. रोजाना की तरह बबलू स्कूल के बच्चों को छोड़ कर अपने घर वापस लौट रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने बबलू पर ताबड़तोड़ तीन गोली दागी. घटना पंडारक थाना क्षेत्र के बरहमपुर गांव के पास हुई. अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए पूर्व सरपंच के चचेरे भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी देते सब इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव घटनास्थल से तीन खोखा बरामद
घटनास्थल के आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने शव को देख परिजन और पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. हत्या के बारे में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर तीन जगह गोली मारी गई है. एक गोली कनपटी में, दूसरा गोली पेट में जबकि तीसरी गोली कमर में मारी गई.
स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़ घर लौट रहा था मृतक
वहीं स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मृतक वर्षों से ऑटो चला रहा था. स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए बबलू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार