बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की JDU, बोले- राजद में है पूंजीपतियों का बोलबाला - बिहार की राजनीति

बिहार चुनाव के पहले राजद के पूर्व विधायकों ने जदयू ज्वाइन कर ली है. सोमवार को जदयू की सदस्यता लेते ही तीनों विधायकों ने आरजेडी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की.

RJD के पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की JDU
RJD के पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की JDU

By

Published : Aug 17, 2020, 4:03 PM IST

पटना: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मानें, नेताओं का दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को आरजेडी ने जिन तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया था. उनमें से दो ने सोमवार को जदयू का दामन थाम लिया. वहीं, सासाराम से आरजेडी विधायक अशोक कुशवाहा ने भी जदयू ज्वाइन कर ली.

सोमवार को आरजेडी के पूर्व तीन विधायकों ने जदयू ज्वाइन की. ये महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और अशोक कुशवाहा हैं. वहीं, राजद से निष्कासित किए गए दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. फराज फातमी दिल्ली में हैं. खबर ऐसी है कि वो भी जदयू ज्वाइन करेंगे.

RJD के पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की JDU

दिलायी गई जदयू की सदस्यता
महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और अशोक कुशवाहा को मंत्री नीरज कुमार, श्रवण कुमार और विजेंद्र यादव की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता दी गई. इस दौरान पांच बार विधायक रह चुके महेश्वर यादव ने कहा कि राजद में गरीबों का सिर्फ नाम लिया जाता है, सच्चाई यह है कि पार्टी में पूंजीपतियों का बोलबाला है.

उन्होंने आगे कहा कि पूंजीपतियों को राज्यसभा और लोकसभा का टिकट दिया जा रहा है. राजद सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. राजद में गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए जगह नहीं बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details