बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: राजद के पूर्व प्रत्याशी LJPR में हुए शामिल, बोले चिराग- 'जात-पात की पॉलिटिक्स करते हैं नीतीश' - ETV bharat news

राजद नेता और पूर्व प्रत्याशी सुनील राय ने अपने समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति रामविलास की पार्टी में शामिल हो गये. मंगलवार को एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इनके पार्टी में शामिल होने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व प्रत्याशी सुनील राय एलजेपीआर में शामिल
पूर्व प्रत्याशी सुनील राय एलजेपीआर में शामिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 10:02 PM IST

एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. पटना के रविंद्र भवन में आयोजित मिलन समारोह में आज राजद नेता और पूर्व प्रत्याशी सुनील राय ने अपने समर्थकों के साथलोक जनशक्ति रामविलास पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्हें लोक जनशक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान किया.

ये भी पढे़ं: Chirag Paswan : 'मैं बिहारी हूं.. बिहार की 40 की 40 सीटें NDA गठबंधन जीतकर आएगा'.. चिराग पासवान का दावा

चिराग पासवान ने नीतीश पर साधा निशाना: एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मिलन समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब नीतीश कुमार को यह पता चलेगा की जात-पात में बांटकर बिहार को रखने वाले का क्या हश्र होता है. नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है, जो अपनी कुर्सी के लालच में किसी के साथ जाकर के गठबंधन करके मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं.

सीएम बनने का सपना नहीं होगा पूरा: उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनने का सपना 2025 में पूरा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह बात की संकेत अभी से ही हो गई है. जिसके लिए नीतीश कुमार महागठबंधन इंडिया बना रहे हैं, लेकिन इंडिया से भी इनका कोई लाभ नहीं होने वाला है.

राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील राय एलजेपीआर में शामिल: उन्होंने कहा कि राजद के सुनील यादव अपने क्षेत्र का लोकप्रिय नेता हैं. हमेशा समाज में रहकर लोगों की सेवा करते हैं. इनके पार्टी में शामिल होने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कहा कि जरूरी है, बिहार में आज कम से कम जात ,धर्म मजहब, से उठकर सिर्फ और सिर्फ बिहार को फर्स्ट और बिहारी को फर्स्ट बनाने की. गठबंधन की अलग-अलग घटक दल के नेता बिहार का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.

बिहार आज भी पिछड़ा राज्य : उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों के बाद भी अगर आज भी बिहार एक पिछड़ा प्रदेश कहलाता है. अगर बिहार आज भी एक विकसित राज्य नहीं बन पाया तो इसके लिए जिम्मेवार 33 साल की महागठबंधन की सरकार है. जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ धर्म,जात, मजहब का राजनीति की है. लोगों को जाति में बांटने का काम किया. भाई को भाई से अलग करने का काम किया,दलित को महादलित, पिछड़ा को अति पिछड़ा सिर्फ इन्होंने जातियों की बता की है. इसका परिणाम है कि बिहार के युवा शिक्षा, रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने के लिए मजबूर हैं.

"नीतीश कुमार कुर्सी कुमार हैं, जो अपनी कुर्सी के लालच में किसी के साथ जाकर के गठबंधन करके मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होने वाला है. नीतीश कुमार को यह बात की संकेत अभी से ही हो गई है. जिसके लिए नीतीश कुमार महागठबंधन इंडिया बना रहे हैं, लेकिन इंडिया से भी इनका कोई लाभ नहीं होने वाला है."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details