बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramnath Kovind Bihar Visit : 14 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - etv bharat news

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर बिहार दौरे पर कल गुरुवार को पटना आ रहे हैं, यहां से वो नालंदा भी जाएंगे, जहां 15 सितंबर को आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करेंगे.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 12:39 PM IST

पटनाः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे. जहां वो नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे. पूर्व राष्ट्रपति 14 सितंबर को 4:30 बजे शाम में पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चले जाएंगे. जहां रात्रि विश्राम करेंगे और 15 सितंबर को सुबह में 9:30 बजे राजगीर जाएंगे.

ये भी पढे़ंःपटना दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पटना साहिब गुरुद्वारा में टेका मथा

बिहार दौरे पर आ रहे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में 'लोकतंत्र की जननी' विषय पर आयोजित सेमिनार में अपना संबोधन देंगे. रामनाथ कोविंद 15 सितंबर की शाम को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ जाएंगे. आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं और बिहार के साथ उनका विशेष लगाव रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है.

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : 14 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे. राजभवन में कोविंद रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 15 सितंबर को नालंदा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद पूर्व राष्ट्रपति पटना लौटेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश से है काफी नजदीकीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनकी नजदीकी रही है. हालांकि इस बार मुख्यमंत्री से मिलने का कोई कार्यक्रम उनका तय नहीं है. पिछले साल दिसंबर में जब रामनाथ कोविंद बिहार आए थे तब वो पटना के महावीर मंदिर, श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा और बोद्ध गया भी गए थे. जहां उन्होंन पूजा अर्चना भी की थी. हाल ही में केंद्रीय सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को ही बनाया गया है.

कई बार बिहार आ चुके हैं पूर्व राष्ट्रपतिः 16 अगस्त 2015 में रामनाथ कोविंद को बिहार के पैंतीसवें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था. यहीं से 19 जून 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाया. 25 जिलाई 2017 को वो भारत के 14 वें राष्ट्रपति बने. राष्ट्रपति रहने के दौरान भी वो बिहार आए और उसके बाद भी कई बार बिहार आते रहे. जो उनके बिहार से बेपनाह लगाव को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details