पटना:धार्मिक न्यास बोर्ड (Religious Trust Board) के पूर्व अध्यक्ष गौतम शुक्ला (Gautam Shukla) ने कांग्रेस(Congress) का हाथ थामा. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
यह भी पढ़ें -विपक्ष ने काला मास्क लगाकर 23 मार्च की घटना का जताया विरोध, कहा- अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई
बता दें कि कांग्रेस अब बिहार के सभी जिलों में प्रवचन के माध्यम से पार्टी को मजबूत करेंगी. भारतीय जनता पार्टी का अनुसरण करते हुए अब कांग्रेस बिहार के सभी जिलों में धर्म गुरुओं का प्रवचन कराएगी. दरअसल, धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गौतम शुक्ला आज कांग्रेस में शामिल हुए है. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने ऐलान किया कि जल्द ही बिहार के सभी जिलों में धर्म प्रचारकों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी.
"भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से धार्मिक गुरुओं के जरिए देश को तोड़ने का काम कर रही है, अब वह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला. धर्म के आधार पर राजनीति करके भाजपा सत्ता में आई है लेकिन अब उनके लिए प्रचार करने वालों का भी मोह भंग हो गया है. उन्हें भी लगने लगा है कि वह गलत पार्टी के साथ खड़े हैं."- मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष