बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अटल बिहारी वाजपेयी को कभी भुलाया नहीं जा सकता', जयंती पर CM नीतीश ने किया याद - Patna news

पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने उनको याद किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अटल जी की सरकार में हमने खूब काम किया. उनके प्रति जो मेरी श्रद्धा है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर पुष्प अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर पुष्प अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Dec 25, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 1:54 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

पटनाः बिहार के पटना में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयीकी जयंती (Birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee) मनाई गई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कंकड़बाग स्थित अटल पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे जब सांसद थे तो बहुत अच्छा काम किया. जब सरकार बनी तो हम लोग उनके साथ हो गए. देश के विकास के लिए जो काम हुआ उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःMerry Christmas: क्रिसमस पर राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं

राजकीय समारोह आयोजनः मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा जो भी प्रस्ताव रहता था. हर प्रस्ताव को अटल जी मानते थे. उनके प्रति जो मेरा श्रद्धा का भाव है और जितना मानते थे हमे, वह कभी भूल नहीं सकते हैं. इसलिए अटल पार्क में हम लोगों ने उनके जन्मदिन पर राजकीय समारोह करने का निर्णय लिया है. कहा कि एक MP के रूप में जो उन्होंने काम किया वह सराहनीय है. उनके प्रति जो श्राद्धा का जो भाव था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

कोरोना को लेकर अलर्ट जारीःराहुल गांधी की यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने अनभिज्ञता जाहिर की. वही कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 45 से 50 हजार प्रतिदिन जांच हो रहा है. अब तो संक्रमण 0 पर पहुंच गया है. इसी साल 2 बार कोरोना आ चुका है. लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. केंद्र सरकार भी अलर्ट कर रही है. बिहार में जांच और टीकाकरण पर हम लोग लगातार ध्यान रख रहे हैं. समारोह में मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री अशोक चौधरी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे.

"एक MP के रूप में अटल जी ने जो काम किया वह सराहनीय है. उनके प्रति जो श्राद्धा का जो भाव था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. कोरोना को लेकर केंद्र ने अलर्ट जारी किया है तो बिहार में भी सख्ती रहेगी. अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त करने और बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

Last Updated : Dec 25, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details