पटना: बिहार के पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों ने टिकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की और चुनाव लड़ने की बात कही. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर मंजू वर्मा सुर्खियों में रहीं थीं. पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने भी कहा कि नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है.
दिग्गजों ने की नीतीश से मुलाकात
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मंत्री पद गंवाने और कारतूस मामले में जेल जाने के कारण चर्चा में रहीं मंजू वर्मा एक बार फिर से टिकट की दावेदारी पेश कर रही हैं. नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना है. मंजू वर्मा ने कहा कि जिस काम से वो नीतीश कुमार से मुलाकात करने आई थीं वह काम हो गया. पूर्व सांसद मीना सिंह और मोनाजिर हसन ने भी मुलाकात कर परिवार के लिए टिकट की मांग की. पूर्व विधायक गुड्डी देवी ने मुख्यमंत्री को बायोडाटा दिया. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद गुड्डी देवी ने कहा कि अभी टिकट का फैसला नहीं हुआ है. और जब होगा तो विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है.