पटना:राजधानी पटना से सटे मनेर में पूर्व मुखिया का बेटा गंगा नदी में बह गया(Former Mukhiya Son Drowned In Ganges River). घटना मनेर थानाक्षेत्र के हल्दी छपरा घाट का है. जहां सोमवार को सेल्फी लेने के चक्कर में एक शख्स गंगा नदी में डूब गया. नदी में डुबा युवक बिहटा के कंचनपुर के पूर्व मुखिया रामबाबू यादव का पुत्र गुड्डू कुमार बताया जा रहा है. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबा:घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुड्डू कुमार सोमवार को हल्दी छपरा घाट पर स्नान करने गया था. स्नान करने के बाद वह गंगा नदी में सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की तलाश से युवक की तलाश शुरू कर दी है.