पटना:डीजीपी और पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बाद भी राजधानी में हत्याओं की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े हत्या कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रह जाती है. ताजा मामला जिले के बिहटा थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इस घटना से गुस्साये लोगों ने पटना-औरंगाबाद मार्ग को जामकर जमकर हंगामा किया और अगजनी भी की. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिसखोरा पंचायत की पूर्व मुखिया संगीता देवी के पति संजय कुमार अपने बिहटा के कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित आवास के बाहर सुबह की चाय पी रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी वहां आये और देसी कट्टा निकालकर संजय कुमार पर दनादन गोलियां चला दी. इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते अपराधी फायरिंग कर फरार हो चुके थे. आनन-फानन में संजय सिंह को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
बिहटा थाना क्षेत्र की घटना मौके से खोखा और एक देसी कट्टा बरामद
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस ने मौके से कुछ खोखा और एक देसी कट्टा बरामद किया है. शव को भी पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. कुछ लोगों ने इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश और जमीन विवाद का कारण बताया है.
मामले की जानकारी देते स्थानीय पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल दोनों बाइक सवार अपराधी की तस्वीर और पूरी घटनाक्रम पास के एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.