पटना:जिले में किसान आंदोलन के समर्थन के पांचवें दिन भीजनाधिकार पार्टी का अनिश्चितकालिन धरना जारी रहा. इस दौरान सुप्रीमो पप्पू यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान घर से बाहर निकलकर राजभवन की ओर चले और अपनी लड़ाई लड़े.
किसान आंदोलन: पप्पू यादव ने थाली में धोए किसानों के पैर, पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
जिले में किसान समर्थन के आंदोलन के पांचवें दिन पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसानों के पैर धोकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर तंज कसा.
किसानों का किया गया सम्मान
इस धरना का नेतृत्व पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया. उन्होंने पांचवें दिन अन्नदाता किसानों का थाली में पैर धोकर और सर पर पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया. उन्होंने किसानों से अपील किया कि 22 दिसम्बर की सुबह 11 बजे इस धरनास्थल से राजभवन पैदल मार्च करेंगे, जिससे कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाया जा सकेगा.
मांग पूरी न होने तक चलेगी लड़ाई
सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि अन्नदाता को ही दलाल, उग्रवाद और आतंकवाद कहकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है. जहां अडानी, अम्बानी, गूगल, टाटा, विडल जैसे लोग मौत का सौदागर बन रहे है. जब तक किसान की मांग पूरी न हो जाती है तब तक यह लड़ाई चलता रहेगा.