बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने मांगी पैरोल पर बाहर जाने की इजाजत

शहाबुद्दीन ने अपनी अर्जी में पिता की मौत को आधार बनाया है और कहा है कि वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते हैं. हालांकि, आज देर शाम उनके पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

By

Published : Sep 21, 2020, 2:19 AM IST

Patna
तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने मांगी पैरोल पर बाहर जाने की इजाजत

पटना: तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कोर्ट से पैरोल मांगी है. बता दें, पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शहाबुद्दीन ने जेल के डीजी के पास अर्जी दी है. इस अर्जी में शहाबुद्दीन ने दो हफ्ते के लिए पैरोल पर बाहर जाने की इजाजत मांगी है, फिलहाल तिहाड़ जेस के डीजी के पास यह अपील लंबित है.

शहाबुद्दीन ने मांगी पैरोल पर बाहर जाने की इजाजत

बता दें कि अपनी अर्जी में शहाबुद्दीन ने पिता की मौत को आधार बनाया है और कहा है कि वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते हैं. हालांकि, आज देर शाम उनके पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शहाबुद्दीन के एक करीबी ने बताया कि उनके पिता के आखरी घरी के बाद अंतिम क्रिया में वो शामिल हो सकते है. वहीं, सूत्रों के अनुसार दो दिन बाद शहाबुद्दीन को पैरोल मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details