बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, सदाकत आश्रम में पूर्व MP-MLA की बैठक - Ajay Kapoor

मदन मोहन झा ने बताया कि ये पार्टी की नियमित बैठक है. बता दें कि इस बैठक में सभी जिलाध्यक्षों के साथ-साथ संगठन के तमाम अधिकारियों को भी बुलाया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 2, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:35 PM IST

पटनाः कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी की बैठक चल रही है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कर रहे हैं. इसमें प्रदेश प्रभारी अजय कपूर और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राठौर खास तौर पर मौजूद हैं.

मीडिया से बातचीत करते मदन मोहन झा

आगे की रूपरेखा होगी तय
मदन मोहन झा ने बताया कि पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी की बैठक चल रही है. अजय कपूर कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही सभी से बातचीत के आधार पर आगे की रूप-रेखा तैयार की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

'चुनाव आ रहा है तो तैयारी तो होगी ही'
क्या ये विधानसभा चुनाव की तैयारी है ये पूछे जाने पर मदन मोहन झा ने कहा कि चुनाव आ रहा है तो तैयारी तो होगी ही, लेकिन ये पार्टी की नियमित बैठक है. बता दें कि इस बैठक में सभी जिलाध्यक्षों के साथ-साथ संगठन के तमाम अधिकारियों को भी बुलाया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details