पटना:बिहार में दूसरे दलों के नेताओं का जनता दल यूनाइटेड में ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है. आज कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश राम (Former MLC Rajesh Ram) और राजद से नाराज पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी (Former Minister Muneshwar Choudhary) अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए. जदयू प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
यह भी पढ़ें -सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सैकड़ों सदस्य JDU में शामिल, कुशवाहा बोले- पार्टी होगी और मजबूत
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election) के नतीजे आने के बाद से ही जदयू (JDU) अपने संगठन विस्तार करने की कवायद में जुट गया है. ऐसे में जदयू सवर्ण और दलित वोट बैंक पर फोकस कर रही है. राजेश राम को पार्टी में शामिल कर जदयू दलितों को साधने की कोशिश करेगी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. बिहार में जदयू तीसरे पायदान पर आ गई है.
राजेश राम 2020 में विधानसभा में कांग्रस की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राजेश राम कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्णमासी राम के भाई हैं और इनके परिवार की चंपारण की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. राजेश राम का कहना है कि सीएम नीतीश विकास की बात करते हैं तो उसे निभाकर दिखाते भी है. लेकिन अन्य पार्टियां विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति करती हैं. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं होता है. नीतीश कुमार की विकास के कार्य से प्रभावित होकर जदयू में शामिल होने का फैसला किया है. पार्टी में शामिल होकर नीतीश के विकास कार्य को ओर रफ्तार देने का कार्य करेंगे.