पटना:पूर्व विधान पार्षद एवं वर्तमान में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए. बता दें 65 अगस्त को भूमि पूजन होना है.
कामेश्वर चौपाल 1989 में श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन के प्रथम शिला पूजन के साक्षी रहे हैं और आज 31 वर्षों बाद मंदिर निर्माण के भूमि-पूजन में एक बार फिर शामिल होने अयोध्या निकले हैं. रवाना होते वक्त चौपाल ने कहा कि बिहार मिथिला की धरती से जन्मी माता सीता का मायका रहा है और इस नाते विशेषकर रक्षा बन्धन का यह अवसर पूरे बिहार वासियों के लिये एक गौरवान्वित क्षण है, क्योंकि कभी माता सीता को हमारे पूर्वजों ने रक्षा सूत्र के बदले उनके मान सम्मान और खुशहाली का वचन दिया होगा और आज जब पावन नगरी अयोध्या जी में श्री राम जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है, तो ये हर बिहार वासी के लिये गौरव की बात है.