बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PACS Election 2023: पूर्व विधायक की पत्नी शैल सिन्हा बनीं पैक्स अध्यक्ष, रोचक मुकाबले में 7 वोट से जीतीं - ETV bharat news

धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में हुए पैक्स उप चुनाव काफी रोचक और दिलचस्प रहा है. मसौढ़ी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा पैक्स अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को महज 7 वोट के अंतर से हराया.

धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत की पैक्स अध्यक्ष बनीं शैल सिन्हा
धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत की पैक्स अध्यक्ष बनीं शैल सिन्हा

By

Published : Apr 19, 2023, 10:15 PM IST

शैल सिन्हा बनीं पैक्स अध्यक्ष

पटना:राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो (PACS by election in Sanda Panchayat) गई. जहां मसौढ़ी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा पैक्स अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को अशोक प्रसाद को 7 वोट से हरा कर जीत दर्ज कीं. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सेल सिन्हा ने कहा कि पति धर्मेंद्र प्रसाद के अधूरे सपने को हम पूरा करेंगे.


ये भी पढ़ें: PACS Election 2023: पूर्व MLA धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा चुनावी मैदान में, प्रचार अभियान हुआ तेज


शैल सिन्हा और अशोक प्रसाद के बीच कांटे की टक्कर:धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में हुए पैक्स के चुनाव काफी रोचक और दिलचस्प रहा है, दो प्रतिद्वंद्वी के बीच कांटे की टक्कर की मुकाबला हुआ है. जहां पर पूर्व एमएलए धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा चुनावी मैदान थी. वहीं दूसरी और धनरूआ के पूर्व प्रखंड प्रमुख युगेश्वर यादव के भाई अशोक प्रसाद थे दोनों दिग्गज नेताओं के बीच यह लड़ाई हुई. लेकिन धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा पैक्स अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित हुई है. उन्होंने महज 7 वोट के अंतर से विजयी हुईं. शैल सिन्हा को 217 मत प्राप्त हुए हैं जबकि अशोक प्रसाद को 210 मत प्राप्त हुए हैं.

'पति धर्मेंद्र प्रसाद के अधूरे सपने को हम पूरा करेंगे':सांडा पैक्स उपचुनाव में 608 मतदाता थे. जहां 443 वोट पड़े. जिसमें 217 वोट शैल सिन्हा को, 207 वोट अशोक प्रसाद को, 6 वोट नागेश्वर प्रसाद को और 13 वोट रद्द हुए हैं. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सेल सिन्हा ने कहा यह सब सांडा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के प्रति समर्पित हैं हम किसानों के लिए हर समस्या के लिए हम खड़े रहेंगे. हमारे पति धर्मेंद्र प्रसाद के अधूरे सपने को हम पूरा करेंगे.

"यह सब सांडा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के प्रति समर्पित हैं हम किसानों के लिए हर समस्या के लिए हम खड़े रहेंगे. हमारे पति धर्मेंद्र प्रसाद के अधूरे सपने को हम पूरा करेंगे."
-शैल सिन्हा, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष, सांडा पंचायत, धनरूआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details