पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दल से निष्कासित (Gulab Yadav Expelled From RJD) कर दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने पत्र जारी कर गुलाब यादव को 6 साल के लिए पार्टी से हटा दिया है. दरअसल उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.
ये भी पढ़ेंःBihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल
झंझारपुर से राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव (Former MLA Gulab Yadav) पर कई दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप लग रहे थे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि गुलाब यादव ने पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में अपनी पत्नी को विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इसीलिए उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: कांग्रेस के जीत के दावे पर बोली BJP- 'सिर्फ दिखावे के लिए लड़ रहे अलग'