बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक गुलाब यादव को RJD ने किया निष्कासित, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर - Former MLA Gulab Yadav

4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Elections 2022) की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. इससे पहले आरजेडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पढ़ें क्या है मामला..

गुलाब यादव, पूर्व विधायक
गुलाब यादव, पूर्व विधायक

By

Published : Mar 3, 2022, 3:26 PM IST

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दल से निष्कासित (Gulab Yadav Expelled From RJD) कर दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने पत्र जारी कर गुलाब यादव को 6 साल के लिए पार्टी से हटा दिया है. दरअसल उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंःBihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल

झंझारपुर से राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव (Former MLA Gulab Yadav) पर कई दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप लग रहे थे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि गुलाब यादव ने पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में अपनी पत्नी को विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इसीलिए उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: कांग्रेस के जीत के दावे पर बोली BJP- 'सिर्फ दिखावे के लिए लड़ रहे अलग'

दरअसल बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव के लिए राजद ने 24 में से 23 उम्मीदवार जबकि सीपीआई ने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी. लेकिन गुलाब यादव ने अपनी पत्नी को मधुबनी सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए राजद ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए हटा दिया है.

बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव 4 अप्रैल को होगा. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उसके लिए महागठबंधन और एनडीए ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तारीखों के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों की सक्रियता भी बढ़ेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details