बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व MLA पप्पू खान ने लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- एके 47 से हो सकती है मेरी हत्या - नौशदून नबी उर्फ पप्पू खान

पूर्व विधायक का कहना है कि डीजीपी सहित तमाम आला अधिकारियों को साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है. कुछ अपराधी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं इसके लिए एके-47 जैसे हथियार तक खरीदे गए हैं.

nalanda
पूर्व MLA पप्पू खान

By

Published : Jan 21, 2020, 11:36 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ के पूर्व विधायक नौशाद उन नबी उर्फ पप्पू खान ने सुरक्षा को लेकर सरकार से गुहार लगाई है. मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है. सरकार की तरफ से मिले दो सुरक्षा गार्ड पर्याप्त नहीं हैं. यही, कारण है कि वो अपने साथ निजी सुरक्षा गार्ड लेकर चलते हैं.

पूर्व विधायक ने बताया कि विगत दिनों जिले के रहुई प्रखंड में हवनपूरा गांव में श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे. वहां से लौटने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से निजी सुरक्षा गार्ड और हथियार के साथ चलने पर सवाल उठाया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू खान ने कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. इसके लिए एके-47 जैसे हथियार तक खरीदे गए हैं. इसी वजह से निजी गार्ड और लाइसेंसी हथियार लेकर चलते हैं. उन्होंने बताया कि डीजीपी सहित तमाम बड़े अधिकारियों को इस मामले में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है.

समर्थकों के साथ अपने आवास पर पूर्व विधायक

पूर्व विधायक ने जेडीयू नेता पर लगाया आरोप
पप्पू खान का कहना है कि पुलिस की तरफ से उपलब्ध कराये गए दो सुरक्षा गार्ड पर्याप्त नहीं हैं. पुलिस कप्तान कार्यालय की तरफ से प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध के कारण जानबूझकर यह कार्रवाई कराई गई है. पूर्व विधायक ने इसके लिए जेडीयू के एक स्थानीय नेता की तरफ इशारा किया. वहीं, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बोले JDU नेता पवन वर्मा- 'अगर मैं राज्यसभा सांसद होता तो CAA के खिलाफ करता मतदान'

सोगरा हाईस्कूल में होगा धरना-प्रदर्शन
पूर्व विधायक का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. फिलहाल धरना बिहारशरीफ को कांटा पर मोहल्ले में स्थानांतरित किया गया है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के बाद इस धरना का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सोगरा स्कूल के मैदान में किया जाएगा. इस धरना के जरिए पूरे जिला से लोगों को एकत्रित किया जाएगा. नौशदून नबी उर्फ पप्पू खान ने बताया कि अंजुमन मुफीदुल इस्लाम की तरफ से आयोजित धरना स्थल को बदलने के पीछे का कारण उस रास्ते पर स्कूल और हॉस्पिटल का होना है. जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं और रोगियों को परेशानी हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details