पटना:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून को लेकर देशभर के किसान लगातार बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पूर्व विधायक भाई दिनेश भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जगदीशपुर पूर्व विधायक पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचकर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं.
भाई दिनेश ने अनोखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन
डाकबंगला चौराहा पर जगदीशपुर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए पहुंचे पूर्व विधायक भाई दिनेश ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. भाई दिनेश डाकबंगला चौराहा, धान की बोरी के साथ पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिसंबर माह शुरु हो गया लेकिन सरकार किसानों की धान खरीद नहीं कर रही है. जिसके कारण किसान औने पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं.