पटना:पूर्व विधायक अनंत सिंहअभी पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. हाल ही में बेऊर जेल के अंदर जो घटना हुई थी, उसको लेकर उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी कहा गया है कि अनंत सिंह ने जेल ब्रेक करने की कोशिश की. इसको लेकर जब उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जेल में क्या हुआ था, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेरे ऊपर जो आरोप लगा है, वह पूरी तरह से गलत है.
ये भी पढ़ें: Anant Singh : बेऊर जेल पर कब्जा करने के आरोप में बाहुबली अनंत सिंह और 31 समर्थक बंदियों पर FIR
"मेरे ऊपर जो आरोप लगा है, वह गलत है. हमको तो कुछ भी नहीं पता है. कौन एफआईआर किया है, हमको नहीं पता है. ये सब तो मेरे खिलाफ होता रहता है. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे किसी बात की कोई चिंता नहीं है"- अनंत सिंह, पूर्व आरजेडी विधायक, मोकामा
क्या हुआ था बेऊर जेल में?: दरअसल, इस महीने के 16 जुलाई को पटना के बेऊर जेल में कैदियों ने हंगामा और मारपीट की थी. जेल प्रशासन का आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने जेल ब्रेक की कोशिश की. इस दौरान मारपीट में 4 कक्षपाल समेत कई लोग घायल हुए थे.
जेल का सायरन बजाना पड़ा था:अनंत सिंह भले ही आरोपों से इंकार करते हों लेकिन जेल प्रशासन का आरोप है कि अनंत सिंह की मौजूदगी में ही उनके समर्थक कैदियों ने बवाल किया था. हालात को देखते हुए इमरजेंसी बेल भी बजानी पड़ी थी. कैदी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई थी. बाद में जेल आईजी समेत कई बड़े अधिकारी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे.