बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पहुंचे पूर्व मंत्री विजय सिन्हा - बिहार विधानसभा की कार्यवाही

कई दिनों से विधानसभा अध्यक्ष पद पर नंदकिशोर यादव के नाम की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब लखीसराय से विधायक और पूर्व मंत्री विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष बनाने पर बीजेपी की सहमति बन गयी है. विधानसभा अध्यक्ष का पद इस बार बीजेपी के खाते में चला गया है और इसलिए बीजेपी से ही अध्यक्ष बनना तय है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 24, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 11:42 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज काफी अहम होने वाली है. सोमवार को 190 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता ली थी. शेष बचे सदस्य आज विधानसभा की सदस्यता लेंगे. 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चयन होगा. बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू होगी.

विधानसभा अध्यक्ष पद की रेस में विजय सिन्हा आगे
बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. कई दिनों से विधानसभा अध्यक्ष पद पर नंदकिशोर यादव के नाम की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब पूर्व मंत्री और लखीसराय के विधायक विजय सिन्हा के नाम को लेकर बीजेपी में सहमती बन गई है. वह नामांकरन करने भी पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश का पालन कर रहा हूं. इधर आरजेडी से भी उम्मीदवार उतारे जाने की बात की जा रही है.

52 विधायक आज लेंगे शपथ
बिहार विधान सभा में आज 52 विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. सोमवार को 200 विधायक को शपथ दिलाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कई विधायक अनुपस्थित रहे. इसके कारण जो 52 विधायक कल शपथ नहीं ले पाए हैं उन सब को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में शपथ दिलाई जाएगी. सोमवार को विधायकों ने हिंदी के अलावा मैथिली उर्दू, इंग्लिश और संस्कृत में भी शपथ लिया था. ओवैसी के पार्टी के अमोल के विधायक अख्तरुल इमान के हिंदुस्तान शब्द की आपत्ति पर विवाद भी हुआ था. बीजेपी नेताओं की ओर से निशाना भी साधा गया. हालांकि बाद में अख्तरुल इमान ने सफाई भी दी. वही कांग्रेस के मुस्लिम विधायक शकील अहमद खान के संस्कृत में शपथ लेने की खूब चर्चा होती रही.

25 नवंबर को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चयन
विधानसभा का सत्र 27 नवंबर तक चलेगा 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 26 नवंबर को राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी और फिर सरकार का जवाब भी होगा.

Last Updated : Nov 24, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details