पटना: बिहार में सियासी ड्रामे के बीच एनडीए की सरकार टूट गयी. महागठबंधन में शामिल होकर जदयू बिहार में सकार बनाएगी. बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के इस्तीफा देते ही उन पर हमलावर हो गए हैं. यह दूसरी बार नीतीश कुमार ने बीजेपी को झटका दिया है. ऐसे में अब बीजेपी नेता नीतीश कुमार को चुनाव में आने की चुनौती दे रहे हैं. पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल (Former Minister Ramnarayan Mandal) ने कहा कि बीजेपी दो-दो हाथ करने को तैयार है. नीतीश कुमार में दम है तो चुनाव में उतरकर देख लें.
यह भी पढ़ें:बिहार में BJP बोली- नीतीश कुमार को जनता माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी
एनडीए के नाम पर मिला था वोट:नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक कैरियर में दूसरी बार भाजपा का साथ छोड़ा है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा राज भवन को सौंप दिया है. अब महागठबंधन में वापसी के लिए रोडमैप तैयार हैं. पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने नीतीश कुमार को चुनाव में आने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए के नाम पर वोट मिला था. उन्होंने जनता के साथ फिर से धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ जाने की क्या जरूरत है. हिम्मत है तो अकेले चुनाव मैदान में उतर जाते.