बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- पिछड़े समाज के लोगों को बढ़ाएंगे आगे - Bharat Ratna to Karpoori Thakur

पटना में अखिल भारतीय नाई संघ के बैनर तले बिहार के नाई एकता संघ की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पिछड़े समाज के लोगों को आगे बढ़ाएंगे.

पूर्व मंत्री प्रेम कुमार
पूर्व मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Jan 9, 2021, 10:27 PM IST

पटना: पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के आवास पर नाई एकता संघ की एक बैठक की गई. जिसमें पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार ने कहा कि नाई जाति की आबादी बिहार के 3 प्रतिशत से ज्यादा है. विकास के दौर में ये समाज अभी भी पिछड़े हैं. हम चाहते है कि ये आगे आये.

पिछड़े समाज का होगा विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा आयोग का गठन किया है. इसके साथ ही पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. वैसी जातियां जो अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है उसको लेकर सरकार काम करेगी. हमने केंद्र के कई योजनाओं को भी इस समाज के लोगों को बताया है. निश्चित तौर पर उसका समुचित लाभ नाई जाति के लोगों को मिले इसका हम प्रयास करेंगे.

बिहार के नाई एकता संघ की बैठक

5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी सरकार
पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हम लोग शुरू से ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से करते रहे हैं. आज हम अपनी मांग को दोहराते हैं. हमें उम्मीद है कि ये भी हम लोगों का प्रयास सफल होगा. साथ ही प्रेम कुमार ने वर्तमान सरकार के मंत्रिमंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने हमें मेंडेट दिया है. निश्चित तौर पर सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details