पटना:बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार के 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लड़ाई कहीं भी नहीं है. दोनों सीटों पर कमल खिलने जा रहा है. वहीं नीतीश कुमार के गठबंधन बदल सकने वाली चर्चाओं पर नितिन नवीन ने कहा कि कुछ भी हो जाएगा भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को अब अपने साथ नहीं रखने जा रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी छवि ही पलटी मार की है. वह क्या करेंगे क्या नहीं करेंगे इससे अब कोई मतलब नहीं बनता है.
इसे भी पढ़ेंः मांझी को BJP की खरी-खरीः 'नीतीश कुमार के लिए अब दरवाजा बंद हो चुका है'
चुनाव में भाजपा परचम लहराएगीः नितिन नवीन ने कहा कि 2024 और 2025 में भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आज मोकामा में उपचुनाव के चुनाव प्रचार में जद यू के बड़े नेता किस मुंह से वैसे उम्मीदवार का बड़ाई करते हैं जिनसे वो परहेज करते थे. पता नही आज उनके मुंह से क्या क्या निकल रहा है. जनता देख रही है वैसे नेताओं को भी और उनके उम्मीदवार को भी. जनता इस बार सबक सिखाने के मूड में है और उपचुनाव का परिणाम बता देगा की पलटीमार लोगों का क्या हाल होता है. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को लेकर जो स्थिति बनी हुई है जनता देख रही है.