पटना: बिहार विधान परिषद में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान बुधवार को पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में जमकर नोकझोंक हुई. राजद सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुकेश सहनी जब भी सदन में होते हैं, तो वे राजद को मछली के कांटे की तरह चुभते हैं.
ये भी पढ़ें-'2 हजार रुपये कमाने वाला आज 2 लाख रुपये कमा रहा है, महंगाई तो बढ़ेगी ना'
पशुपालन विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान राजद नेता सुनील सिंह ने कहा था कि पशुपालन मंत्री को जवाब देना चाहिए कि जब बिहार के तमाम तालाबों की जिम्मेदारी जीविका के हाथों में चली जाएगी तो मत्स्य पालक क्या करेंगे. इसके जवाब में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में कुल 96 हजार तालाबों में से 32 हजार तालाब पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के पास हैं और भले ही जीविका दीदियां तालाबों की जिम्मेदारी संभालेंगी, लेकिन तालाबों में मत्स्य पालन का काम सिर्फ और सिर्फ मत्स्य पालक ही करेंगे.