बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरेस्ट वारंट के बाद भी पटना में खुलेआम घूम रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह - statement of narendra singh on his arrest warrant

पूर्व मंत्री ने कहा कि मुंगेर एसपी लिपि सिंह, जदयू सांसद आरसीपी सिंह की बेटी है और वह दुर्भावना से प्रेरित होकर मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. नरेंद्र सिंह का मानना है कि वो सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रहे हैं इसलिए लिपि सिंह ऐसा कर रही हैं.

नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह

By

Published : Feb 10, 2020, 7:26 PM IST

पटना: जेडीयू से बगावत कर चुके पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में जुट गए हैं. वहीं, दूसरी ओर मुंगेर पुलिस ने नरेंद्र सिंह के खिलाफ लगाए गए केस को सत्य पाया है. मुंगेर पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. लेकिन नरेंद्र सिंह बगैर किसी चिंता के पटना में पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ईटीवी भारत से मुखातिब होते हुए पूर्व मंत्री ने मुंगेर एसपी लिपि सिंह को एक राजनीतिक कार्यकर्ता बताया है.

पूर्व जेडीयू नेता और मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. नरेंद्र सिंह केंद्र और बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ सभाएं कर रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, एनसीआर और नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर नरेंद्र सिंह लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, मुंगेर एसपी ने उनके और उनके बेटे के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला है. इस पर नरेंद्र सिंह ने एसपी लिपि सिंह को जदयू कार्यकर्ता बताया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मुंगेर एसपी लिपि सिंह जदयू सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं और वह दुर्भावना से प्रेरित होकर मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. ब्यूरोक्रेसी के लिए यह सही नहीं है. लिपि सिंह लोकभावना के तहत काम नहीं कर रही हैं. मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-नरेंद्र सिंह की धमकी- गिरफ्तार होकर गया जेल तो बिहार में होगा विस्फोट

कौन हैं नरेंद्र सिंह?
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे सुमित सिंह चर्चा में है. नरेंद्र सिंह नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जब जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से अलग हुए तो नरेंद्र सिंह ने मांझी का हाथ थाम लिया. हालांकि, इसके बाद फिर पाला बदलते हुए वो जदयू में शामिल हो गए. लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने नवनिर्माण मोर्चा बनाकर आंदोलन शुरू कर दिया. लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के खिलाफ जाकर काम किया था. अब एक मामले में एसपी लिपि सिंह के गिरफ्तारी आदेश जारी करने से नरेंद्र सिंह सरकार पर खासा नाराज हैं.

  • नरेंद्र सिंह पहले भी किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब एक बार फिर से चर्चा में है. ऐसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाने की बात भी कह रहे हैं.

इस वजह से निकाला गया अरेस्ट वारंट

  • मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने ठगी करने वाले एक गिरोह के पेंडिंग पड़े मामले पर जांच बिठाई.
  • इस गिरोह के चार सदस्यों में से एक ब्रजेश उर्फ बमबम ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके बेटे सुमित सिंह को सूत्रधार बताया है.
  • लिपि सिंह ने बमबम के बयान को आधार बनाते हुए पूर्व मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला है.
  • मुंगेर में सक्रिय ठगों का ये गिरोह सांसद ललन सिंह का निजी सहायक बता नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों को चूना लगाता था.
  • पिछले साल अगस्त में इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया था.
  • एसपी लिपि सिंह ने इसी मामले पर आगे कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details