पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार की पार्टी में पार्टी का विलय किया है. जेडीयू पार्टी में विलय होने से बिहार में कुशवाहा समाज के साथ धोखेबाजी की है.
पढे़ं:चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए तेजस्वी, अति पिछड़ों का किया अपमान: प्रमोद कुमार
उपेंद्र कुशावाह की पार्टी का विलय
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि गांधी मैदान में एक रैली कर हमने लाखों कुशवाहा समाज के लोगों को जुटाया था और उपेंद्र कुशवाहा को कुशवाहा समाज का नेता बनाया था. उन्होंने ऐन वक्त पर पाला बदल दिया. आज नीतीश कुमार के पार्टी में शामिल हो गए.
कुशवाहा समाज के लिए धोखा
उन्होंने कहा कि बिहार का कुशवाहा समाज नहीं चाहता कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे और लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा को मजबूत किया है और आज उपेंद्र कुशवाहा वैसे समाज के साथ गद्दारी किया है.
कुशवाहा समाज के लिए बिहार में करेंगे दौरा
नागमणि ने कहा कि कुशवाहा समाज के लोग उपेंद्र कुशवाहा का साथ लगातार दे रहे थे. नागमणि ने कहा कि अब बिहार के कुशवाहा समाज को एकजुट करने के लिए खुद पूरे बिहार का दौरा करेंगे और उसे एक प्लेटफॉर्म पर एकजुट करने का अभियान शुरू करेंगे.
नीतीश कुमार के खिलाफ करेंगे आंदोलन
उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर में महीने में पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का भी आयोजन करेंगे. जिसमे कई बड़े नेता भी हमारे साथ होंगे और एक नई राजनीतिक दल बनाकर नीतीश कुमार के खिलाफ हमलोग लड़ाई शुरू करेंगे.