बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि - Upendra Kushwaha joins JDU

पूर्व मंत्री नागमणि का आरोप नीतीश की पार्टी में जाकर उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के कुशवाहा समाज के साथ गद्दारी किया है. पूरे बिहार में कुशवाहा समाज के लोगों को एकजुट कर पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली कर पार्टी बनाएंगे.

नागमणि
नागमणि

By

Published : Mar 15, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 6:41 PM IST

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार की पार्टी में पार्टी का विलय किया है. जेडीयू पार्टी में विलय होने से बिहार में कुशवाहा समाज के साथ धोखेबाजी की है.

पढे़ं:चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए तेजस्वी, अति पिछड़ों का किया अपमान: प्रमोद कुमार

उपेंद्र कुशावाह की पार्टी का विलय
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि गांधी मैदान में एक रैली कर हमने लाखों कुशवाहा समाज के लोगों को जुटाया था और उपेंद्र कुशवाहा को कुशवाहा समाज का नेता बनाया था. उन्होंने ऐन वक्त पर पाला बदल दिया. आज नीतीश कुमार के पार्टी में शामिल हो गए.

पूर्व मंत्री नागमणि

कुशवाहा समाज के लिए धोखा
उन्होंने कहा कि बिहार का कुशवाहा समाज नहीं चाहता कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे और लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा को मजबूत किया है और आज उपेंद्र कुशवाहा वैसे समाज के साथ गद्दारी किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुशवाहा समाज के लिए बिहार में करेंगे दौरा
नागमणि ने कहा कि कुशवाहा समाज के लोग उपेंद्र कुशवाहा का साथ लगातार दे रहे थे. नागमणि ने कहा कि अब बिहार के कुशवाहा समाज को एकजुट करने के लिए खुद पूरे बिहार का दौरा करेंगे और उसे एक प्लेटफॉर्म पर एकजुट करने का अभियान शुरू करेंगे.

नीतीश कुमार के खिलाफ करेंगे आंदोलन
उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर में महीने में पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का भी आयोजन करेंगे. जिसमे कई बड़े नेता भी हमारे साथ होंगे और एक नई राजनीतिक दल बनाकर नीतीश कुमार के खिलाफ हमलोग लड़ाई शुरू करेंगे.

Last Updated : Mar 15, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details