पटना:पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा (Former Minister Jivesh Mishra) ने कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधते (Jeevesh Mishra Target Congress) हुए कहा कि बिहार में कुढ़नी उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. वैसे भी भाजपा में हमेशा चुनाव के लिए तैयारी चलती रहती है. उपचुनाव को लेकर भी सब कुछ फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी उपचुनाव को लेकर बैठक हुई है और बहुत जल्द उमीदवार के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. जीवेश मिश्रा ने दावा किया कि इस बार कुढ़नी की जनता भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को जिताने का काम करेगी. वही जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय जनता दल कह रही है कि एआईएमआईएम, भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन बिहार में हो गया है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें-मोकामा उपचुनाव पर बोले जीवेश मिश्रा- 'पहले JDU ने अनंत सिंह को सबक सिखाया अब जनता सिखाएगी'
जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना :उन्होंने कहा किसभी पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है. राष्ट्रीय जनता दल पता नहीं क्यों डर रही है, राजद का माय समीकरण खिसक रहा है. यही कारण है कि वह तरह-तरह की बयानबाजी कर रही है. वहीं, उन्होंने दिग्विजय सिंह के बिहार दौरे पर भी चुटकी ली और कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऐसे नेता हैं कि वह जहां-जहां जाते हैं, कांग्रेस पार्टी वहां टूट जाती है. बिहार दौरे पर आए हैं, अच्छी बात है लेकिन जब बिहार से वह वापस जाएंगे तो देखिएगा बिहार में भी कांग्रेस पार्टी टूट जाएगी साथ ही झारखंड में जिस तरह से 50% से ज्यादा आरक्षण दिया गया और उस पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने बयान दिया है. इस पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि जीतनराम मांझी सरकार में हैं. लेकिन आरक्षण की मांग क्यों कर रहे हैं, ये तो वही बताएंगे.
'जीतनराम मांझी सरकार में हैं, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग क्यों कर रहे हैं, ये तो वहीं जाने. उन्हें तो सीधे-सीधे कह देना चाहिए कि बिहार में भी आरक्षण की सीमा बढ़ेगी. फिर मांग वो किससे कर रहे हैं?.'- जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार