बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'NDA में सबकुछ ठीक नहीं, जल्द होगी भारी टूट'- शिवचंद्र राम - Shivchandra Ram targeted CM Nitish Kumar

पूर्व मंत्री और आरेजडी नेता शिवचंद्र राम ने सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की सफलता पर सवाल खड़े किए. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है. जल्द ही भारी टूट होगी.

former minister and RJD leader Shivchandra Ram target on NDA
former minister and RJD leader Shivchandra Ram target on NDA

By

Published : Sep 8, 2020, 1:23 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली की. इसी रैली के जरिए जेडीयू ने चुनावी अभियान का शंखनाद किया. इस पर आरजेडी ने तंज कसा है. पूर्व मंत्री सह आरेजडी नेता शिवचंद्र राम ने एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं होने का दावा किया.

बता दें कि आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने साफ साफ कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है और बहुत जल्द ही भारी टूट होगी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू के नेता यह कहते हैं कि लोजपा के साथ कभी भी हमारा गठबंधन नहीं रहा, तो फिर लोकसभा चुनाव में किस तरह से वो चुनाव लड़े थे. वहीं, विधानसभा चुनाव में किस तरह का गठबंधन था. इसका जवाब वो नहीं देते. इसीलिए जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी सब अलग-अलग चुनावी तैयारी में जुटी है.

शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता

'हम लागातार लोजपा पर है हमलावर'
इसके साथ ही शिवचंद्र राम ने कहा कि राज्य की जनता सब कुछ देख रही है. एनडीए में जिस तरह से जीतन राम मांझी की पार्टी गई है तब से लागातार लोजपा पर हमलावर है. इसीलिए जनता सिर्फ महागठबंधन पर भरोसा कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में एकजुटता है और हम एकजुट होकर इस बार बिहार में एनडीए को पूरी तरह से हरा देंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे.

'महागठबंधन में एक-एक सीट पर है सामंजस्य'
एनडीए में सुलह के सवाल पर शिवचंद्र राम ने कहा कि अब कितना भी बड़ा नेता बिहार में आ जाएं लेकिन एनडीए के बीच में सामान्य से बैठने वाला नहीं है. जबकि महागठबंधन में एक-एक सीट पर पूरी तरह से सामंजस्य है. हम सभी एकजुटता के साथ इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details