बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि : चाचा-भतीजे ने अपने-अपने तरीके से की है तैयारी

दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की 8 अक्टूबर को दूसरी पुण्यतिथि (Ram Vilas Paswan death Anniversary) है. लोजपा से निकली दोनों ही पार्टियों रालोजपा और लोजपाआर दोनों ने तैयारी पूरी कर ली है. पशुपति पारस ने कार्यक्रम में राज्यपाल फागु चौहान को भी निमंत्रण भेजा है. जबकि चिराग पासवान दिवंगत नेता रामविलास पासवान की मूर्ति को 40 जिलों (2 पुलिस जिला समेत) में स्थापित करेंगे.

राम विलास पासवान
राम विलास पासवान

By

Published : Oct 6, 2022, 9:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 10:40 AM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के फाउंडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान(former ljp Founder Ram Vilas Paswan ) की 8 अक्टूबर को पुण्यतिथि है. इस मौके पर 8 अक्टूबर को शहरबन्नी, खगड़िया जो कि उनका पैतृक स्थान है वहाँ पर उनके आदम कद प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है. उनके बेटे और LJPR के अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित करेंगे. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने उनकी जयंती के अवसर पर उनकी कर्मभूमि रही वैशाली में भी उनकी प्रतिमा को स्थापित विगत दिनों पहले किया था.

ये भी पढ़ें- राम विलास पासवान की 76वीं जयंती: प्रतिमा के अनावरण पर भावुक हुए चिराग, छलके आंसू

''यह प्रतिमा मात्र एक प्रतीक नहीं है बल्कि अपने आप में समूचा इतिहास है. इसके माध्यम से वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी, उनके त्याग, आदर्शों और मूल्यों को समझेगी और प्रेरणा लेगी. पार्टी के तरफ से सभी कार्यकर्ता को भी इस कार्यक्रम में आने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ बिहार सरकार से यह अपील की गई है कि बिहार के हर जिले में हमें जमीन मुहैया कराया जाए ताकि देश के दूसरे अंबेडकर कहे जाने वाले रामविलास की प्रतिमा को लगाया जा सके''- प्रोफेसर विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के 40 जिले में स्वर्गीय राम विलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने का मांग भी किया है. दरअसल चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान यादव को जनता के बीच रखना चाहते हैं जिस वजह से उनकी कर्मभूमि वैशाली में 5 जुलाई को हाजीपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी.

इधर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भी लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि पटना में मनाएगी. 08 अक्टूबर 2022 (शनिवार) को 11.00 बजे दिन से राष्ट्रीय लोजपा के राज्य कार्यालय में ये कार्यक्रम होगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों से लेकर पंचायत तक राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. सभी नेता एवं कार्यकर्ता 08 अक्टूबर को पटना के पार्टी कार्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं.

''रामविलास पासवान के जैसे विराट व्यक्तित्व और कृतित्व वाले जननेता को किसी पार्टी की विचारधारा और दलीय सीमाओं और दलों के बंधन में नहीं बांधा जा सकता, देश में सभी पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक उनका बड़ा सम्मान करते थे, सभी दलों के लोग उनका आदर और सम्मान करते थे और सभी पार्टियों के नेताओं के साथ उनका मधुर संबंध था और खासकर उनको जब-जब केन्द्र में मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने बिहार और बिहारियों के विकास और प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिका उनकी रही. बिहार के विकास में उनके उल्लेखनीय कार्य योगदान को हमेशा याद किया जायेगा''- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्ष

रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने आज पटना में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान जी से मुलाकात कर रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि का निमंत्रण कार्ड देकर उनको आमंत्रित किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज लगातार पटना पार्टी कार्यालय में रहकर पुण्यतिथि कार्यक्रम के तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं को निर्देशित कर रहे हैं एवं प्रदेश कार्यालय में रालोजपा एवं दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरीय नेताओं के साथ 08 अक्टूबर के कार्यक्रम के तैयारी को लेकर प्रिंस राज ने आज महत्वपूर्ण बैठक की. पार्टी प्रवक्ता अग्रवाल ने बताया कि पूरे पटना शहर को रालोजपा एवं दलित सेना के होर्डिंग, बैनर, तोरण द्वार, झंडे से सजाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details