नई दिल्ली/पटना:बिहार की सियासत में जाप सुप्रीमो पप्पू यादवकी गिरफ्तारी के बाद उबाल आ गया है. सरकार तो पहले सिर्फ विपक्ष और सहयोगी की ही आलोचना झेल रही थी. अब उसे अपने ही घेरने में जुट गये हैं. जदयू के कद्दावर नेता व पूर्व एमपी मोनाजिर हसन ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जाप सुप्रीमो का खुलकर समर्थन किया है. वहीं, मोनाजिर ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की जितनी निंदा की जाये वह कम है.
यह भी पढ़ें: जाप कार्यकर्ताओं का आरोप- पप्पू यादव को जेल में मारने की रची जा रही साजिश
'कोरोना काल में पप्पू यादव संक्रमित मरीजों की हर संभव सहायता कर रहे थे. एक मसीहा के रूप में काम कर रहे थे. जरूरत के समय पप्पू यादव गरीबों की मदद कर रहे थे. गिरफ्तारी तो सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की होनी चाहिए'.- मोनाजिर हसन, पूर्व एमपी व जदयू नेता
32 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी
बता दें पप्पू यादव कोरोना काल काल में लॉकडाउन में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, अस्पतालों में बेड मुहैया करा रहे थे. गरीबों को खाना भी मुहैया कराते थे. हर दिन वह सरकारी एवं निजी अस्पतालों का दौरा कर रहे थे.
11 मई को उनको पटना में गिरफ्तार कर लिया गया था. 32 साल पुराने एक अपहरण के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पटना से उन्हें पहले मधेपुरा लाया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फिलहाल उनको सुपौल जिलें के वीरपुर जेल में रखा गया है.