पटना:जेडीयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं और क्वार्टरली एग्जाम देने वाले विद्यार्थी हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में जनता ने राजनीतिक औकात बता दिया है. नीरज ने तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा आज तक कोई यात्रा पूरी किए हैं.
'तेजस्वी यादव और चिराग पासवान क्वार्टरली एग्जाम देने वाली विद्यार्थी हैं. विधानसभा चुनाव में इनकी मंशा नीतीश कुमार को अपदस्थ करने की थी, लेकिन राजनीतिक औकात जनता ने बता दिया. दोनों नेता पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं.'-नीरज कुमार, पूर्व मंत्री
चिराग और तेजस्वी पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री नीरजने कहा कि बिहार में आपदा आया तो गायब देखें गए. चुनाव परिणाम आया तो दिल्ली प्रवास कर गए, लेकिन जेडीयू 24 घंटे काम करने वाली पार्टी है. नीरज ने चिराग से कहा कि कितना बेचैन रहिएगा. कुछ नहीं होने वाला है, लेकिन तेजस्वी यादव को राघोपुर में आपने जीतकर राजनीतिक गुनाह किया है और जनता ने उसकी सजा भी दे दी है.
पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका, रालोसपा का नया ठिकाना आर ब्लॉक रोड नंबर 6