बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव और चिराग पासवान हैं पॉलिटिकल टूरिस्ट- नीरज कुमार - तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा

जेडीयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा आज तक कोई यात्रा पूरी किए हैं. वहीं, चिराग पासवान को क्वार्टरली एग्जाम देने वाले विद्यार्थी बताया हैं.

Tejashwi Yadav
पूर्व मंत्री

By

Published : Jan 22, 2021, 7:32 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:57 AM IST

पटना:जेडीयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं और क्वार्टरली एग्जाम देने वाले विद्यार्थी हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में जनता ने राजनीतिक औकात बता दिया है. नीरज ने तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा आज तक कोई यात्रा पूरी किए हैं.
'तेजस्वी यादव और चिराग पासवान क्वार्टरली एग्जाम देने वाली विद्यार्थी हैं. विधानसभा चुनाव में इनकी मंशा नीतीश कुमार को अपदस्थ करने की थी, लेकिन राजनीतिक औकात जनता ने बता दिया. दोनों नेता पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं.'-नीरज कुमार, पूर्व मंत्री

चिराग और तेजस्वी पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री नीरजने कहा कि बिहार में आपदा आया तो गायब देखें गए. चुनाव परिणाम आया तो दिल्ली प्रवास कर गए, लेकिन जेडीयू 24 घंटे काम करने वाली पार्टी है. नीरज ने चिराग से कहा कि कितना बेचैन रहिएगा. कुछ नहीं होने वाला है, लेकिन तेजस्वी यादव को राघोपुर में आपने जीतकर राजनीतिक गुनाह किया है और जनता ने उसकी सजा भी दे दी है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका, रालोसपा का नया ठिकाना आर ब्लॉक रोड नंबर 6

दूसरे के धन पर यात्रा करेंगे तो पॉलिटिकल मजिस्ट्रेट फिर पकड़ लेंगे
तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा पर नीरज ने तंज कसते हुए कहा कि इनका ट्रैक रिकॉर्ड क्या रहा है? तेजस्वी आज तक एक भी यात्रा पूरी नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे तो एक बार बेरोजगार यात्रा पर निकले तो अति पिछड़ा आर्थिक जालसाज का शिकार हो गया.

'तेजस्वी यादव इस बार दूसरे के धन पर यात्रा नहीं करिएगा, नहीं तो हम लोग पॉलीटिकल मजिस्ट्रेट हैं, फिर पकड़ लेंगे'- नीरज कुमार, पूर्व मंत्री

वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की ओर से सवाल उठाए जाने पर नीरज ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. कहीं भी चर्चा कर लें, लेकिन उनके दल में जो लोग अपराध के गुनाहगार हैं उनके फेहरिस्त भी साथ रखें हैं.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details