बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU नेता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद को दिया नया नाम, ये कहकर साधा निशाना.. - पटना की खबर

कोरोना काल में बिहार में राजनीति जारी है. सत्ता पक्ष पर विपक्ष खासतौर पर तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. JDU के प्रवक्ता पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद पर निशाना साधा. असल में लालू परिवार लगातार बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोल रहा है. लालू परिवार के हमले के बाद ही जदयू के तरफ से भी उसका जवाब दिया जा रहा है.

PATNA
पूर्व मंत्री नीरज कुमार

By

Published : May 28, 2021, 11:07 PM IST

पटना:जदयूके पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा है. नीरज ने कहा कि लालू प्रसाद जी आपके कार्यकाल में लंदन से अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस आया था. उसे आपने गरीब रैला में इस्तेमाल कर तबाह कर दिया था. सीएजी ने आप पर सवाल उठाया था याद है न ! आपने 123 चरवाहा विद्यालय खोल सर्वनाश किया, मेडिकल कॉलेज खोलने में शर्म आ रही थी.

ये भी पढ़ें....कोरोना महामारी में राहुल गांधी को नहीं करनी चाहिए राजनीति: भाजपा

'फुलवरिया में अपने रेफरल अस्पताल खोला था लेकिन वहां कोई जाता भी था. लेकिन अब स्थिति देख लीजिए रिपोर्ट वहां से मंगा लीजिए. बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में चुनौती जरूर है लेकिन लगातार काम हो रहा है'.- नीरज कुमार, जदयू के पूर्व मंत्री

ये भी पढ़ेंः पटना में लगा अनोखा पोस्टर... बिहार में चुनाव से भागेगा कोरोना!

लालू परिवार लगातार कर रहे नीतीश सरकार पर हमला
असल में लालू परिवार लगातार बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोल रहा है. लालू परिवार के हमले के बाद ही जदयू के तरफ से भी उसका जवाब दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details