बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 'गुंडाराज'! पूर्व IPS को बीच सड़क पर पीटा, बेटे के साथ भी मारपीट

रिटायर्ड आईपीएस अजय वर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ खरीदारी करने गए थे. वापस लौटने के क्रम में जगनपुरा के पास एक बाइक सवार ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी. इसके बाद युवक और उनके बीच मारपीट हो गई.

रिटायर्ड आइपीएस अजय वर्मा के साथ मारपीट करते युवक

By

Published : Aug 14, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 1:09 PM IST

पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. जगनपुरा के पास बीच सड़क पर डीआईजी रैंक के अधिकारी पूर्व आईपीएस की बाइकर्स गैंग ने जमकर पिटाई कर दी. हमले में घायल आईपीएस अधिकरी किसी तरह जान बचाकर पुलिस के वरीय अधिकारियों को खबर दी.

रिटायर्ड आईपीएस अजय वर्मा के साथ मारपीट पर खास रिपोर्ट

खरीदारी कर लौट रहे थे घर
बताया जाता है कि रिटायर्ड आईपीएस अजय वर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ खरीदारी करने गए थे. वापस लौटने के क्रम में जगनपुरा के पास एक बाइक सवार ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी. इसके बाद उन्होंने कार से नीचे उतरकर उस युवक की बाइक से चाबी निकाल ली. इसके बाद युवक ने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया. कुछ ही देर में बाइक सवार एक दर्जन युवक वहां पहुंच गए और पूर्व आईपीएस अधिकारी की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों ने कार ड्राईवर की भी पिटाई कर दी. वहीं, उनकी पत्नी और बेटे से भी बदसलूकी की गई.

घटना की जानकारी देते पूर्व IPS

बदमाशों की हो रही तलाश
घटना की सूचना के बाद रामकृष्णनगर थाने की पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और घायल पूर्व आईपीएस अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए युवकों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस मारपीट में शामिल बदमाशों की शिनाख्त के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. इस मामले पर एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पूर्व आईपीएस की कार से एक युवक की बाइक टकरा गई थी. इसके बाद दोनों ओर से विवाद हो गया. जिसमें युवकों ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Last Updated : Aug 14, 2019, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details