पटना : बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि खुदाबख्श लाइब्रेरी के हिस्से को ध्वस्त करने से रोका जाए. दरअसल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए पटना के अशोक राजपथ स्थित खुदाबख्श लाइब्रेरी के कुछ हिस्सों को तोड़ने का निर्णय लिया है.
अमिताभ दास ने जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने कहा है एक पुस्तक प्रेमी होने के नाते उन्हें सदमा लगा है. खुदाबख्श लाइब्रेरी मानव जाति की विरासत है. यहां पर अरबी, फारसी, उर्दू आदि भाषाओं के दुर्लभ ग्रंथों का संग्रह है.