पटना:पूर्व सांसद आनंद मोहन की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं. पहले जेल से रिहाई को लेकर आनंद मोहन के साथ ही बिहार सरकार को भी विपक्ष का तीखा वार झेलना पड़ा. इतना ही नहीं जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट 8 मई को सुनेगा. वहीं अब एक और मामले से आनंद मोहन विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने आनंद मोहन पर गंभीर आरोप लगाए है. अमिताभ कुमार दास ने आनंद मोहन से अपनी जान को खतरा बताया है.
Anand Mohan से पूर्व IPS अमिताभ दास को जान का खतरा, DGP को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा - पूर्व सांसद आनंद मोहन
पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने पूर्व सांसद आनंद मोहन से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने डीजीपी आरएस भट्टी को पत्र लिखकर कहा है कि आनंद मोहन मुझे भी जी कृष्णैया के पास भेजने की योजना बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने 48 घंटे के अंदर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..
पूर्व आईपीएस ने आनंद मोहन से बताया जान का खतरा:पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र मे लिखा है कि आनंद मोहन के द्वारा मेरी हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा है. मैंने खूंखार अपराधी आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है. मुझे सूत्रों से पता चला है कि आनंद मोहन नो अपने शूटरों को मेरी हत्या की सुपारी दी है.
मुझे कृष्णैया के पास भेजने की योजना है.आनंद मोहन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आशीर्वाद प्राप्त है. कृपया मुझे 48 घंटों के भीतर दो कार्बाइनधारी अंगरक्षकों की तैनाती दी जाए. मेरी हत्या होने पर सारी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी.-अमिताभ कुमार दास, पूर्व आईपीएस
पटना हाईकोर्ट में PIL:बता दें कि अमिताभ दास ने पटना हाईकोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में पीआईएल दायर किया है. डीएम जी कृष्णैया की पत्नी ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आनंद मोहन की रिहाई पर और उनपर एक और आरोप से खलबली मची है. अब देखना होगा कि इसपर बिहार सरकार का रुख क्या होता है.