नई दिल्ली/पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में उनको इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. उन्होंने बीमारी के चलते ही लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से मना कर दिया था. मंगलवार की रात सुषमा स्वराज इस दुनिया को छोड़कर चली गई है.
सुषमा स्वराज एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सदस्य थीं. उन्होंने विदेश मंत्री के रूप में अपनी सेवा प्रदान की. उनके निधन की सूचना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. सुषमा स्वराज का हाल चाल जानने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन अस्पताल पहुंचे थे. मंगलवार की रात एम्स में दिल का दौरा पड़ा. निधन की खबर सुनते कई नेता एम्स पहुंच रहे हैं.
पहले ट्रांसप्लांट हो चुका है किडनी