पटना: प्रदेश में बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन चल रहा है. पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में लीग के मैच खेले जा रहे हैं. ऐसे में रविवार के दिन इस लीग में अपनी फ्रेंचाइजी टीम अंगिका एवेंजर्स के साथ जुड़ने पहुंचे पूर्व भारतीय तेजगेंदबाज वेंकटेश प्रसाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लीग के आयोजन होने से बिहार के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन मंच मिला है.
यह भी पढ़ें: बिहार क्रिकेट लीग में ऑडियंस की नहीं हुई एंट्री तो बाउंड्री पर लटककर मैच देख रहे हैं लोग
ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को मिलता है बेहतर मंच
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर सबसे पहले कर्नाटक में स्टेट क्रिकेट लीग की शुरू की गई. उसके बाद अब कई सारे स्टेट क्रिकेट लीग का आयोजन कर रही है. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि इन आयोजनों से सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतरीन मंच मिलता है.
'जब मैं रणजी खेलता था तब बिहार मजबूत टीम हुआ करती थी'
उन्होंने कहा कि एक समय में बिहार से अंतरराष्ट्रीय स्तर के काफी बेहतरीन खिलाड़ी निकले हैं और 1991 में जब वह रणजी खेलने बिहार पहुंचे थे. तब बिहार की टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उस समय सुब्रतो बनर्जी ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: बिहार में आज से क्रिकेट का धूम-धड़ाका, जानिए 'सिक्सर किंग' क्रिस गेल ने क्या कहा?
बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं
वैंकटेश ने कहा कि इस लीग के आयोजन होने से यहां के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे. बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उनकी प्रतिभा को निखारने का यह बेहतरीन मंच है. वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले 4-5 सालों में उन्हें लगता है कि बिहार के खिलाड़ी आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छी संख्या में खेलते हुए नजर आएंगे.