बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: DRI अधिकारी रवींद्र पासवान ने VRS लेकर थामा कांग्रेस का हाथ, पार्टी ज्वाइन करने की बतायी वजह - पटना रविंद्र पासवान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी शुरू कर दी हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओं को शामिल कराया जा रहा है. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. डीआरआई के पूर्व अधिकारी रविंद्र पासवान ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कहा-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस ज्वाइन किया.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव

By

Published : Apr 9, 2023, 7:40 PM IST

रविंद्र पासवान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

पटनाः डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के तेज तर्रार अधिकारी रहे रविंद्र पासवान ने आज रविवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस के जरिए बिहार की सेवा करने का संकल्प लिया. वीआरएस लेने के बाद कांग्रेस से जुड़ने को तैयार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics:'खड़गे का नीतीश को आया फोन..' बोली BJP- 'देश में खिचड़ी गठजोड़ से घोटालों की सरकार बनानी है?'

कांग्रेस का दलित चेहरा: रवींद्र पासवान मूलतः बख्तियारपुर के नरौली गांव के रहने वाले हैं. माना जा रहा है कि रवींद्र पासवान के कांग्रेस में शामिल होने से बिहार की राजनीति में पार्टी को एक बड़ा दलित चेहरा मिलेगा. रवींद्र की पासवान समाज में मजबूत पकड़ है. पार्टी को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिलने की उम्मीद है. बता दें कि रवींद्र के परिवार का राजनीति से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं रहा है.

जनता देख रहीः इस मौके पर रवींद्र पासवान ने कहा कि पार्टी के आदर्शों पर चलकर इसकी विरासत को कायम रखूंगा. पार्टी को जहां कहीं भी मेरी जरूरत होगी वहां पार्टी के साथ खड़ा रहूंगा. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रवींद्र पासवान का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. अखिलेश सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में धर्म जाति की राजनीति हो रही है. जनता देख रही है कि किस तरह देश को पूंजीपतियों के हाथों सौंपा जा रहा है. भ्रम फैला कर सामाजिक विद्वेष फैलाया जा रहा है.

"जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है. देश में सामाजिक सौहार्द स्थापित कर लोगों को जोड़कर देश कोआगे बढ़ा सकती है, इसीलिए लोगों का विश्वास कांग्रेस पर बढ़ा है. देश की जनता इस बार कांग्रेस का साथ देगी"- रविंद्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस


ABOUT THE AUTHOR

...view details