बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर बना गाना वायरल, अब तक 26 हजार बार देख चुके हैं लोग - Gupteshwar Pandey

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे इन दिनों सोशल साइट पर छाये हुए हैं. बिग बॉस के मशहूर कंटेस्टेंट रह चुके दीपक ठाकुर ने उनपर एक गाना बनाया है. जिसमें गुप्तेश्वर पांडे को 'रॉबिन हुड बताया' गया है.

डीजीपी पर बना गाना
डीजीपी पर बना गाना

By

Published : Sep 24, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 1:47 PM IST

पटना : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सिर्फ चुनाव लड़ने को लेकर ही चर्चा में नहीं है. 'पांडे जी' आज-कल सोशल साइट पर रॉबिन हुड के अवतार में दिख रहे हैं. लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं. पूर्व डीजीपी पर एक गाना तैयार किया गया है. जिसे अब तक सोशल साइट पर 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने के बोल हैं 'रॉबिनहुड बिहार के'. यह गाना सोशल मीडिया पर अभी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को डीटी प्रोडक्शन के चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

'रॉबिन हुड' बिहार के
बिग बॉस 12 में कंटेस्टेंट रह चुके दीपक ठाकुर ने पूर्व डीजीपी के साथ यह गाना बनाया है. गाने में गुप्तेश्वर पांडे को बिहार के 'रॉबिनहुड' के रूप में दिखाया गया है और लोगों का हीरो भी बताया गया है. गाने में दीपक ठाकुर गुप्तेश्वर पांडे के बारे में कह रहे हैं. मौत और अपराधी उन्हें लेकर भगवान से भी दुआ मांगने लगते हैं. गुप्तेश्वर पांडेय को जनता का हीरो बताया गया है, साथ ही उनके काम की भी जमकर तारीफें की गई हैं. 'रॉबिनहुड बिहार के' सॉन्ग में गुप्तेश्वर पांडे पूरी शिद्दत के साथ अपना काम पूरा करते दिख रहे हैं. .

दीपक ठाकुर ने साथ पूर्व डीजीपी

इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने जतायी आपत्ति

इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने इस वीडियो पर अपनी आपत्ति जतायी है. ट्वीट करके लिखा 'इस तरह का वीडियो प्रसारित करने वाला एक राज्य का डीजीपी अपने कार्यालय और वर्दी को खराब करते हैं. अपने जूनियर्स के लिए एक बुरी मिसाल कायम करते हैं. यह आचरण नियमों का उल्लंघन भी है.'

इंडियन पुलिस फाउंडेशन का ट्वीट.

चुनाव लड़ने की तैयारी में पूर्व डीजीपी
गाने की चर्चा के साथ चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज हैं. खुद गुप्तेश्वर पांडे भी कह चुके हैं कि मुझे 14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है. जहां से चुनाव लडूंगा वहां से जीत पक्की है. यह अलग बात है कि पूर्व डीजीपी ने यह साफ नहीं किया है कि वो कहां से और किस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले हैं. लेकिन सूत्र बताते हैं कि जेडीयू की टिकट से ही पांडे जी चुनावी मैदान में जाएंगे. गुप्तेश्वर पांडेय फरवरी 2021 में रिटायर होने वाले थे लेकिन उन्होंने मंगलवार को वीआरएस ले लिया. उनकी अर्जी को राज्यपाल की मंजूरी भी मिल गई है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details