पटना: पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने पटना साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार की घोषणा के बाद से अपने प्रचार-प्रसार में लगे हैं. वे शहर के गली-गली में जाकर लोगों से अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं.
पूर्व DGP भी उतरे चुनावी मैदान में, रविशंकर-शत्रुघ्न को देंगे टक्कर - रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब लोकसभा सीट से पटना के पूर्व डीजीपी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका सामना भाजपा के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है.
बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अशोक गुप्ता यहां भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देंगे. यहां लोगों की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है.
वर्तमान उम्मीदवारों पर कसा तंज
उम्मीदवार अशोक कुमार ने कहा कि पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवार बौनी राजनीति के परिचायक है. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग कहते हैं कि वे पटना के पुत्र हैं. लेकिन असलियत में वे दिल्लीवासी हैं और बॉम्बे वासी है. यहां की जनता की शिकायत है कि वे लोग कभी उनके बीच नहीं आए हैं. उन्होंने पिछले सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने यहां एक भी काम नहीं किया है और न ही संसद में जनता की समस्या को रखने का काम किया है.
जनता की समस्याओं से रु-ब-रु हैं डीजीपी
पूर्व डीजीपी ने बताया कि यहां की जनता को विकास चाहिए. लेकिन लोग यहां सिर्फ वादे कर के चले जाते हैं. उन्होंने लोगों से बातचीत में कहा कि वह पटना में पले-बड़े हैं. उनकी शिक्षा भी यहीं हुई है. इसलिए उन्हें यहां के जनता की समस्याओं के बारे में पता है. साथ ही उन्होंने लोगों से वोट की अपील की है.