बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व DGP अभयानंद ने सरकार पर साधा निशाना, स्वास्थ्य विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंंने स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगया है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

a
a

By

Published : Apr 29, 2021, 6:18 PM IST

पटना:बिहार सहित पूरे देश में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इसके संक्रमण की चपेट में लाखों लोग आ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग की लचर व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है. बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभागपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

पूर्व डीजीपी अभयानंद ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सरकारपर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जब भी बड़ी त्रासदी, बड़ी बाढ़ या बड़ी समस्या आती है तो मुख्यमंत्री लेवल पर समीक्षा बैठक की जाती है. परंतु यह सत्य है कि भ्रष्टाचार निवारण को लेकर एक बार भी मुख्यमंत्री के लेवल पर समीक्षा बैठक नहीं की जा रही है. इसका खामियाजा इन दिनों देखने को मिल रहा है.

अभयानंद द्वारा किया गया पोस्ट.

नहीं हुई है भ्रष्टाचार पर कोई भी उच्च स्तरीय बैठक
इसके अलावा डीजीपी अभयानंद ने कहा कि मैंने 4-5 वरीय पत्रकारों से पूछा कि क्या कभी भी भ्रष्टाचार के निवारण पर, उनके स्मरण में, कोई उच्च स्तरीय बैठक हुई हो तो बताएं. तुरंत ही उत्तर मिला नहीं. यहां आम आदमी की ओर से सरकार पर कभी दबाव पड़ा ही नहीं कि भ्रष्टाचार के निवारण पर सरकार पहल करे और ना ही सरकार ने स्वतः इस दिशा में कोई सार्थक पहल की. यह एक बहुत ही रोचक सामाजिक तथ्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details