बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व DGP अभयानंद ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल - bihar health system

बिहार समेत पूरे देश भर में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. इसी बीच बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने फेसबुक पर पोस्ट करके बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है.

Former DGP Abhayanand
Former DGP Abhayanand

By

Published : Apr 26, 2021, 9:43 AM IST

पटना:बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कोरोनाकी दूसरी लहर पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा हैं कि पूरा देश बेचैन है, अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. भारत कोरोना आंकड़ों के मामले में शायद विश्व में प्रथम स्थान पर पहुंचने की कगार पर है. विश्व के लगभग सभी प्रमुख देशों ने हमारे देश से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों पर पाबंदी लगा रखी है.

यह भी पढ़ें -कोरोना से मौत की अफवाह: बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, नम आंखों से दी मुखाग्नि

"बचपन से देखता आया हूं कि समय-समय पर हमारा देश विपत्तियों से घिरता है और उससे बाहर निकलता है. इस प्रक्रिया में दो मुख्य विशेष बातें दिखती हैं. पहला है कि पूरा देश सभी मतभेद को भूल कर, उस संघर्ष में एक होता था और दूसरा है सभी सरकारें तन-मन-धन से उस प्रयास में जनता के साथ आगे खड़ी रहती थीं. लेकिन आज के हालात ऐसे हैं कि सराकारी तंत्र में निर्बाध भ्रष्टाचार मचा हुआ है. आम आदमी ने भ्रष्टाचार से समझौता करना सीख लिया है। फलाफल का वीभत्स रूप दिख रहा है."-अभयानंद, पूर्व डीजीपी, बिहार

पूर्व डीजीपी अभयानंद का फेसबुक पोस्ट

यह भी पढ़ें -Bihar Corona Update: बिहार में 12,795 नए मामले, 7533 मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य व्यवस्था को देखकर आता हैं रोना
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लिखा है कि कोरोना की लहर से बिहार समेत पूरा देश कराह रहा है. अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार की स्थिति और भी खराब है. सरकार स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ करने पर पानी की तरह पैसे बहाती है लेकिन उस पैसे से स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधरती. उन सभी पैसों से बाबूओं की दशा सुधर जाती है. यही वजह है कि मरीजोंको अस्पताल में ऐसी व्यवस्था देखने को मिल रही है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को देखकर उन्हें रोना आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details