पटना: नव वर्ष के मौके पर बिहार सरकार ने पटना साहिब के लोगों को एक नायाब तोहफा दिया है. मंगल तालब स्तिथ पाटलिपुत्र परिषद के प्रांगण में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद सुशील मोदी अपने विधायक निधि फंड से 2 करोड़ 55 लाख रुपये की स्वकृति इंडोर स्टेडियम का निर्माण को दी थी. जो अब आधुनिकरण हर सुख-सुविधाओं से लैस इंडोर गेम स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है.
पटना: हर सुख-सुविधाओं से लैस इंडोरगेम स्टेडियम तैयार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया उद्घाटन - Former Deputy CM Sushil Modi
इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन के अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार उम्मीदों से भरी सरकार है, जो काम के बल पर लोगों का विश्वास जीतती है. जिसका उदारहण है यह नव निर्मित आधुनिकरण तरीके से बना इंडोर स्टेडियम. जो आज से पटना साहिब के लोगों के लिये समर्पित है.
हर सुख-सुविधाओं से लैस इंडोरगेम स्टेडियम तैयार
विधायक निधि फंड से 2 करोड़ 55 लाख की लागत से तैयार आधुनिकरण हर सुविधाओं से लैस इंडोरगेम स्टेडिम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजसभा सांसद सुशील मोदी ने किया. इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि शानदार भवन बन कर तैयार हुआ है और मुझे खुशी है कि हमारे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.
मौके पर कई लोग मौजूद
इस मौके पर पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, पटना मेयर सीता साहू समेत कई लोग मौजूद रहे. सांसद शुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार उम्मीदों से भरी सरकार है, जो अपने काम से लोगों का विश्वास जीतती है.