पटना:राजधानीपटना में गुरुवार को खगौल के जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान, में कार्यक्रम मास्टर क्लास ऑफ यूसुफ पठान के तहत पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के निदेशक यूसुफ पठान (Former Cricketer Yusuf Pathan) और मैनेजिंग डायरेक्टर हरमीत वासदेव एकेडमी के लोगों से मिलने पहुंचे. जहां एकेडमी के डायरेक्टर वंदना सिंह और रामा रंजन प्रसाद सिंह ने पुष्प गुच्छा देकर यूसुफ पठान का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर उठाए सवाल, कहा- छोटे राज्य हमसे आगे
युसूफ पठान ने प्रशुक्षिओं से की मुलाकात: पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने क्रिकेट एकेडमी मे ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षुओं को टिप्स दी. पठान सारे प्रशिक्षुओं से मिले. विशेष रुप से उन्होंने नन्हें क्रिकेटरों से मुलाकात की और उन्होंने ज्यादा समय दिया. उन्होंने बल्लेबाजों को अलग से टिप्स दिये. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अलग से जानकारी दी. इन सबों में बहुत सारे ऐसे प्रशिक्षु थे, जिनके तकनीक को देख कर यूसुफ पठान दंग रह गए और उन्हें शाबाशी दी.
पठाने ने बच्चों को दिए क्रिकेट के कई टिप्स: एकेडमी के बच्चों ने कहा कि यूसुफ पठान की टिप्स हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं, क्रिकेट एकेडमी सेंटर के हेड उज्ज्वल सिंह ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेशन काफी अच्छा रहा. बच्चे काफी उत्साहित थे. बच्चों को यूसुफ पठान की टिप्स से काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान का पटना सेंटर आज की तारीख में बिहार के क्रिकेटरों की पहली पसंद बन चुका है.
ये भी पढ़ें-पटना में खेल सम्मान समारोह का आयोजन, बिहार क्रिकेट से जुड़े तमाम खिलाड़ी सम्मानित