पटना:रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस माह में जन सेवा करना पाक काम माना जाता है. इमान और बरकत के माह-ए-रमजान के दौरान इस्लाम धर्म में काफी नियम कायदे माने जाते हैं. मौसम कोई भी हो, रोजेदार उसकी परवाह किए बगैर अल्लाह की इबादत करते हैं.
माह-ए-रमजान में सामूहिक इफ्तार का आयोजन, पहुंचे सैकड़ों रोजेदार
पूर्व पार्षद गुलफिसा जबीं उर्फ सुगगन ने भी मंगलवार को नूरानी बाग स्थित सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया. जिसमें सभी रोजेदार मुस्लिम भाइयों को न्योता मिला.
तपती धूप में रोजेदार दिनभर उपवास रख शाम को एक-दूसरे के साथ मिलकर इफ्तार करते हैं. जहां सब एक साथ बैठकर रोजा खोलते हैं. तीस दिनों तक चलने वाले इस रमजान के मौके पर सभी रोजेदार अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक सामूहिक इफ्तार का आयोजन करते हैं.
पूर्व पार्षद ने किया आयोजन
सामूहिक इफ्तार पार्टियों में अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े एकसाथ सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के इफ्तार में शिरकत करते हैं. पूर्व पार्षद और बिहार हज कमेटी की सदस्या गुलफिसा जबीं उर्फ सुगगन ने भी मंगलवार को नूरानी बाग स्थित सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया. जिसमें सभी रोजेदार मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता कर सामूहिक इफ्तार में भाग लिया. इस सामूहिक इफ्तार में हर मजहब के लोग शामिल होकर एक-दूसरे को बधाई देते दिखे.